
भिलाई । पुलिस ने मवेशियों का अवैध परिवहन करते तीन मिनी ट्रक समेत एक बाइक सवार को पकड़ा है। आरोपी मवेशियों को कत्लखाने ले जाने की फिराक में घूम रहे थे। तीन वाहनों से पुलिस ने 74 पशुओं को जब्त किया है। थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि तीन मिनी ट्रक और एक दोपहिया वाहन जब्त कर 74 मवेशियों को रेस्क्यू किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पथर्रा में कुछ लोग मवेशियों की अवैध रूप से ट्रांसपोर्टिंग करने और कत्लखाना ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम तैयार की गई, जिसमें सीएसपी टीम और थाना पुरानी भिलाई की टीम तत्काल ग्राम पथर्रा पहुंची। उस दौरान पर एक गाड़ी प्राथमिक शाला के बाजू में खड़ी थी, जिसमें 7 से 8 मवेशियों को ठूंस ठूंसकर भरा गया था। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। सभी मवेशियों का चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन्हें गौशाला भेजा दिया गया है।