
भिलाई.
इलाज के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल दोनों व्यक्तियों इलाज कने के नाम पर एक व्यक्ति से 70000 रूपए ठग लिए। शिकायत पर धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
थाना प्रभारी छावनी चेतन सिंह चन्द्राकर गुरुवार को मुखबिक से सूचना मिली कि वही व्यक्ति रेल्वे स्टेशन पर ठगी करने का प्रयास में घुम रहे हैं, जिसको घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर पिछले साल 14 दिसंबर को इलाज के नाम पर 70000 रूपये की ठगी करना कबूल किए। इस पर आरोपी शाकिर मोहम्मद पिता मोहम्मद जमील और शाहिद मोहम्मद पिता मोहम्मद जमील निवासी छाबडा वार्ड नंबर 19 जोशी कालोनी थाना छाबडा जिला बारा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपए की रकम बरामद हुई है।