
गोविंदा चौहान । भिलाई । बहन से तीजा लेने के लिए रायपुर गए युवक के घर से सोने के गहने समेत 15 हजार की चोरी हो गई। प्रार्थी के घर से सोने के हार और सोने की चूड़ी की चोरी हुई लेकिन जामुल थाना पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत सिर्फ 98 हजार रुपए लगाकर धारा 305, 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
एकता सोसायटी लोहिया रोड कैलाश नगर निवासी कामदेव सेन ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह हेल्थ केयर एग्जीक्यूटिव हूं। 5 सितंबर को रायपुर अपने दीदी से तीजा लेने गया था। घर में मेरी पत्नी प्रिंया पटेल अकेली थी। रात्रि करीबन 8.15 बजे ससुर गोविंद राम मेरे घर आए और मेरी पत्नी को लेकर अपने घर लवकुश नगर जामुल चले गए। जाने से पहले मेरी पत्नी घर के दरवाजा और मेनगेट में ताला बंद करके गई थी। शनिवार सुबह करीब 09.30 बजे रायपुर से वापस आकर देखा तो दरवाजा का ताला टूटा था। अंदर जाकर चेक किया तो सामान बिखरा पड़ा था। इस पर पत्नी को बुलाया और सामान चेक किया तो घर की आलमारी में रखा एक सोने का हार, 2 नग सोने की चुड़ी समेत 15 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। कोई अज्ञात चोर शुक्रवार रात 8.15 बजे से शनिवार सुबह 09.30 बजे के बीच घर का ताला तोड़कर घर से सोने के आभूषण की चोरी कर ले गया।