
मुख्य बिंदु:
- आपसी विवाद को लेकर पांच आरोपियों ने युवक की लाठी, डंडा, लात-घूसे से पिटाई कर की हत्या।
- घायल युवक को गंभीर हालत में बिना सूचना बस स्टैंड उतई में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लाठी-डंडा, मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त की गई।
- मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच जारी।
दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए आपसी विवाद के चलते युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूचनाकर्ता प्रहलाद यादव (45 वर्ष), निवासी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर, उरला (रायपुर) ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतक राहुल कुमार (24 वर्ष), निवासी ग्राम केर, थाना कौंच, जिला गया (बिहार), पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री, डुमरडीह उतई में कार्यरत था।
ठेकेदार सोनू कुमार और उसके श्रमिक पिछले एक वर्ष से उक्त फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे। 05 नवंबर 2025 को कंपनी द्वारा कार्य पूर्ण होने पर ₹93,000 का भुगतान कर उन्हें विदा किया गया था। राहुल कुमार अगले दिन बोकारो जाने की तैयारी में वहीं रुका हुआ था।
उसी रात फैक्ट्री परिसर में काम करने वाले अटल पांडे, राहुल सिंह, अक्षय यादव, अमरनाथ प्रजापति और अंजनी सिंह उर्फ मनीष कुमार ने आपसी विवाद के चलते राहुल कुमार से गाली-गलौज कर लाठी, डंडा, लात-घूसे से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल राहुल को बिना किसी सूचना के बस स्टैंड उतई में छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के शरीर पर अनेक स्थानों पर चोट के निशान थे, और उसकी मृत्यु अंदरूनी गंभीर चोटों के कारण हुई।
थाना उतई में मर्ग क्रमांक 108/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रारंभिक जांच के बाद मामला हत्या में परिवर्तित करते हुए अपराध क्रमांक 451/2025 धारा 103, 296, 351(3), 238, 189, 190 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।
जांच में सामने आए तथ्य:
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक राहुल कुमार और साइट इंचार्ज अटल पांडे के बीच पूर्व में कार्य को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते अटल पांडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल को अकेला पाकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा से हमला किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
गिरफ्तारी एवं जब्ती:
पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लाठी-डंडा, मोबाइल फोन, कपड़े आदि सबूत के रूप में जब्त किए। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- अटल पांडे उर्फ प्रदीप पांडे, पिता लालमन पांडे, निवासी ग्राम अडिय्याडीह, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश), हाल निवासी – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर, डुमरडीह, उतई।
- अंजनी सिंह उर्फ मनीष कुमार, पिता दिनेश सिंह, निवासी ग्राम बौओडई, थाना जिगना, जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश), हाल निवासी – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर, डुमरडीह, उतई।
- अमरनाथ प्रजापति, पिता परमहंस प्रजापति, निवासी लकुडी निष्पी बाबू, थाना गोलबाजार, जिला गोरखपुर (उत्तरप्रदेश), हाल निवासी – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर, डुमरडीह, उतई।
- राहुल सिंह, पिता तेजभान सिंह, निवासी ग्राम खोहर, थाना बरगढ़, जिला चित्रकूट (उत्तरप्रदेश), हाल निवासी – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर, डुमरडीह, उतई।
- अक्षय कुमार, पिता दिनेश यादव, निवासी ग्राम भुवापुर, थाना पंडारका, जिला पटना (बिहार), हाल निवासी – पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री परिसर, डुमरडीह, उतई।
गिरफ्तारी की तिथि: 07 नवंबर 2025
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना उतई के निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश पांडे, प्रधान आरक्षक नेमूप्रसाद साहू, आरक्षक धुवनारायण चंद्राकर, राजीव दुबे, महेश यादव एवं दिलीप सिदार की उल्लेखनीय भूमिका रही।