
गोविंदा चौहान । भिलाई: आठवीं के छात्र के साथ लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करके छात्र का मोबाइल और साइकिल लूटकर फरार हो गए। पिता की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने धारा 309 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
वार्ड नं. 20 क्रेसर पारा कंचादूर निवासी संतोष बघेल (42वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस बताया कि प्रापर्टी डिलर का काम करता हूं। कुणाल बघेल उम्र 14 वर्ष मेरा पुत्र है जो कक्षा 8 वी में बीएनएस हाऊसिंग बोर्ड में पढ़ाई कर रहा है। मेरा लड़का प्रतिदिन शाम 05.30 बजे अपनी साइकिल से बीएसपी पंत स्टेडियम में बॉलीवाल खेलने जाता है। रात में करीब 9.30 बजे वापस घर आता है।
5 सितंबर को भी कुणाल बघेल अपनी डोलवेन रेंजर साइकिल में बालीवाल खेलने के लिए पंत स्टेडियम गया था। स्टेडियम से खेलकर वापस घर आते समय रात्रि करीब 09.30 बजे जैसे ही कुरूद से कंचादूर जाने वाले मार्ग में स्थित नाला के पास पहुंचा था कि अचानक एक मोटर सायकल चालक सामने से आया और मेरे लड़के के पीछे तरफ जाकर मुड़ कर पीछे पीछे आने लगा और बाइक की हेडलाइट को अपर-डिपर करने लगा। तब उसी समय मोड़ में 02 लड़के दाहिने तरफ से अचानक निकले और मेरे लड़के के सामने आकर सायकल को रोक दिए और सायकल के चक्का को डण्डा से मार दिए और मेरे लड़के के हाथ में रखा ओप्पो कंपनी A-57 मोबाइल और साइकिल को लूट कर ले गए ।