
शर्मनाक घटना
जमुई। बिहार के जमुई से एक शर्मनाक खबर सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने एक पति-पत्नी के कपड़े उतारकर अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया। इस घटना में दोनों के चेहरे पर कालिख भी पोती गई, जूतों-चप्पलों की माला भी पहनाई और उनके बाल भी काटे गए।
मामला क्या था?
दरअसल, यह शॉकिंग मामला जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव की है। जहां पांच दिन पहले एक महिला गांव के एक युवक से प्यार कर बैठी। वह पति और तीन बच्चो को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। हालांकि बाद में वह लौट आई, इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में पहले पंचायत लगाई इसके बाद ऐसी खौफनाक सजा देने का फैसला किया गया।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने दंपत्ति पर समाज को गंदा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दंपत्ति के इस काम से गांव की बदनामी हुई है।
सजा का तरीका
दंपत्ति को अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया गया, उनके चेहरे पर कालिख पोती गई, जूतों-चप्पलों की माला पहनाई गई और उनके बाल काटे गए। ढोल-नगड़ों के साथ निकाला जुलूस, वीडियो भी बनाया गया।
पुलिस ने किया एक्शन
इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और 12 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जांच जारी
मामले की जांच कर रहे झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि एक टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे।