
गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में फरसगांव पुलिस ने गांजा तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 01 क्विंटल 21 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है।
पिकअप वाहन भी जब्त
पिकअप वाहन की कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए है। कुल मिलाकर पुलिस ने 18 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
25 अगस्त को फरसगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से फरसगांव होते हुए रायपुर की ओर अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने फरसगांव रांधना रोड पर बरकई पुलिया के पास नाकेबंदी की।
आरोपी की पहचान
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नबजीत उर्फ नबो सरकार (26) बताया, जो ओडिशा के नवरंगपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।