
रायपुर । रायपुर के कोटा इलाके में रविवार देर रात एक युवती के साथ हुए छेड़छाड़ को लेकर बलवा हो गया। युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर गुस्साएं लोगों ने आरोपी के घर पथराव कर दिया और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
आरोपी आरिफ लंगड़ा पर लगे आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ लंगड़ा ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पर यह आरोप है कि वह हर राह चलती महिलाओं पर छींटाकशी कर छेड़छाड़ करता है।
लोगों ने किया आरोपी के घर पर पथराव
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उसके और उसके रिश्तेदारों के यहां पथराव करते हुए घर में जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस ने की शांति बहाल
घटना की सूचना और मौके पर तनाव बढ़ता देख एएसपी पश्चिम, आजाद चौक सीएसपी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाईश देकर शांत कराया।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।