
नोएडा। नोएडा मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान अवनींद्र कुशवाहा ने शनिवार देर रात मोंठ में झांसी-कानपुर रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह छुट्टी लेकर सिपाही पत्नी के साथ मोंठ आया था। पत्नी मोंठ थाने में कांस्टेबल है।
विवाद के बाद आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद गुस्से में आकर जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
शव दो टुकड़ों में मिला
पुलिस ने रेलवे ट्रैक से दो टुकड़ों में बंटा शव बरामद किया। उसने सिर्फ बनियान एवं अंडरवियर ही पहन रखा था।
परिवार में कोहराम
अवनींद्र के सुसाइड करने की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मचा गया। मां-पिता समेत भाई भी यहां पहुंच गए।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
रोते-बिलखती मां सुनीता बार-बार यही कर रही थी कि बहू लल्ला से बात नहीं करती थी। बेटा-बहू में झगड़ा होता था। इससे वो परेशान रहता था। खाना तक नहीं खाता था।
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर मां का दर्द
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर मां सिर्फ लल्ला को ही पुकार रही थी। दोपहर को पत्नी पल्लवी भी रोते-बिलखते पहुंच गई।