नाबालिग बेटी के लापता होने का मामला: परेशान माता-पिता ने SSP से मदद की गुहार लगाई

रायपुर । गंज थाना क्षेत्र में एक परेशान माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला मुस्कान अहमद ने रिपोर्ट लिखवाई कि उनकी बेटी 22 अगस्त की सुबह 6 बजे से बिना बताए कहीं चली गई है।

परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां पता तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की।

अब परिजनों ने SSP ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। उन्हें आशंका है कि अज्ञात युवक बहला फुसलाकर उनकी बेटी को ले गया है। वे जल्द से जल्द सकुशल ढूंढने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *