
नई दिल्ली। असम सरकार के कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के वेलफेयर के लिए तय फंड का गबन करने के मामले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जब्त की है। बैंक और फिक्स्ड डिपोजिट को सीज किया गया है।
यह मामला असम भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (BOCWWB) द्वारा 2013-16 के दौरान 118 करोड़ रुपये के ठेकों को धोखाधड़ी से पूर्वश्री प्रिंटिंग हाउस नामक कंपनी को दिए जाने से संबंधित है। ED ने बताया कि यह कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के कल्याण के लिए उपकर (Cess) के रूप में इकट्ठा फंड के दुरुपयोग का मामला है।
ED ने 34.03 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, जो अपराध से प्राप्त आय के तौर पर बैंक और फिक्स्ड डिपोजिट के रूप में हैं। यह मामला मुख्यमंत्री के स्पेशल विजिलेंस सेल द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी और पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट के बाद सामने आया है।