
दुर्ग । पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के दफ्तर से शुक्रवार को 10 एएसआई समेत कुल 44 पुलिस कर्मियों की तबादला सूची जारी हुई है, जिसमें आईजी रामगोपाल गर्ग ने 18 पुलिस कर्मियों का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर किया, जिसमें 02 एएसआई, 08 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षक शामिल है। वहीं, 26 ने खुद के खर्चे पर जिले से रवानगी ली। इस सूची में 08 एएसआई 07 प्रधान आरक्षक और 03 आरक्षकों ने खुद के खर्चे पर तबादला लिया। देखिए सूचि…
