
गोविंदा चौहान । भिलाई। नेहरू नगर अंडर ब्रिज मौत को दावत दे रहा है। घटना के बाद से ना लोक निर्माण, नगर निगम समेत कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके कारण दो पहिया चार पहिया वाहन चालक को सुपेला अंडर विच होते हुए आना जाना पड़ रहा है इसके अलावा टूटे लोहे का पोल को भी सामने रखा गया है। जिसका नुकीला लोहा बाहर निकला हुआ है। उसके किनारे से दो पहिया और साइकिल सवार आना जाना कर रहे है। इसके चलेते कभी भी लोग हादसे का शिकार हो सकते है। आखिर कौन रहेगा इसका जिम्मेदार। नगर पालिक निगम को अंडरब्रिज का काम पूरा कंप्लीट कराना था। डेमेज होकर ऐसे पड़ा है। इस ब्रिज के बंद होने से अन्य ब्रिजों पर दवाब बहुत अधिक बढ़ गया है। नेहरू नगर अंदर बीच को सेक्टर एरिया में जाने के लिए बनाया गया था लेकिन कुछ ही दिनों बाद विभाग की लापरवाही असुरक्षा के अनदेखी के कारण बड़ा हादसा हो गया । जिसके कारण कंटेनर वहां बीते दिनों ट्रैफिक नियम को लांघकर अंडब्रिज होते हुए निकलने का प्रयास कर रहा था।
