
गोविंदा चौहान । भिलाई.। जिले में एटीएम में सेंधमारी करने वाला गिरोह सक्रीय हो गया है. बीती रात बदमाशों ने एक के बाद एक दो वारदातों को अंजाम दिया. नेवई और उतई थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम वाले बदमाशों ने पेट्रोलिंग टीम के गुजरते ही एटीएम मशीन को उखाड़ने का प्रयास किया। लेकिन दोनों स्थानों पर असफल रहे। केवल मशीन को क्षतिग्रस्त करके भाग गए।
घटना की जानकारी होने पर खुद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दोनों थानेदारों से जवाब तलब किया। इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम की घटना स्थल के पास की गश्ती के बारे में जानकारी ली। लंबे समय बाद वारदात सामने से माना जा रहा है कि कोई बाहरी गिरोह जिले में सक्रीय हो गया। इससे पहले छावनी, दुर्ग, मोहन नगर समेत कई क्षेत्रों के एटीएम में बदमाशों ने एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दिया. एटीएम मशीन उखाड़ने में बदमाश खासे निपुर्ण थे। 10-15 मिनट में मशीन को जड़ से उखाड़ देते थे। नंदिनी रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम में सेंधमारी के दौरान पकड़ाए थे। संभवत: उसी तरह वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह इस घटना में शामिल है.

