
बिहार। आरा। उत्तर प्रदेश के विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बीबीगंज के पास एनएच-922 पर हुई। कार के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में माता-पिता, बेटा-बेटी और मासूम बच्चे (पोता) की मौके पर ही मौत हो गई। घर की बहु और एक बच्ची बाल-बाल बच गई हैं।
मृतकों में 55 वर्षीय भूपनारायण पाठक, उनकी पत्नी रेणु देवी, पुत्र विपुल पाठक, पुत्री-अर्पिता पाठक और पोता समर्थ पाठक शामिल हैं। जख्मी में बहु मधु पाठक, पोती-समृद्धि और भतीजी खुशी पाठक शामिल है, जो सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी चला रहे चालक की आंख लग गई थी, जिससे गाड़ी डिवाइडर में टकरा गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और जांच में जुट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।