शरीर से फिट दिखने वाले साहब का पेट एक कुंटल का निकला…

भिलाई । पुलिस महकमे में एक साहब का पेट कौतूहल का विषय बना हुआ है. वैसे तो साहब कद काठी से स्लिम-ट्रिम हैं लेकिन उनके कारनामे ने सभी चकित कर रखा है. दरअसल पिछले दिनों में थानेदार साहेब की टीम बड़ी मशक्कत के बाद 200 किलो गांजा की खेप को पकड़ा. इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिलने पर पूरा थाना खुश था कि उनकी महकमे में खूब चर्चा होगी. सो अग्रिम कार्रवाई के लिए साहेब को सूचना दे दी. इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की खबर सुनकर साहेब के मन में भी लड्डू फूट पड़े, तुरंत अपने दलबल के साथ मौके पर रवाना हो गए लेकिन रास्ते में उन्हें उनके ही सिपहे सलाहकार ने अकल दे डाली. साहब के मन तो लड्डू पहले फूट रहे थे, सो उन्होंने आधी खेप खुद डकार ली. थाने तक पहुंचते-पहुंचते गांजे का वजन हल्का हो गया. साहेब सीधे मामले में घुसे थे, ऐसे में उनसे पूछने की हिम्मत कौन कर सकता था.

थानेदार को ही कार्रवाई करनी है । जितना मिला उतने को ही सो कर दिया लेकिन तब महकमे के लोगों के बीच साहब का पेट खास चर्चा में आ गया. अब जब भी किसी को ताना मारना होता है तो यही बोलकर अपने मन को हल्का कर लेते हैं कि पेट हो तो साहेब के एक कुंटल पेट जैसा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *