पुलिस वाली निकली ठग, मामा के डिप्टी रेंजर होने का झांसा वन विभाग में नौकरी लगवाने पर हड़पी रकम


गोविंदा चौहान । भिलाई । शहर में नायाब ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगी करने वाला खुद रक्षक निकला है। पुलिस विभाग में पदस्थ महिला सिपाही पर ठगी के आरोप में अपराध पंजीबद्ध हुआ है। दरअसल मैडम साहिबा की कैंप में रहने वाली महिला से मित्रता थी। दोनों का एक दूसरे के घर खूब आना जाना था। पिछले साल मैडम ने अपनी सहेली को प्रलोभन दिया कि वो उसकी बेटी की वन विभाग में सरकारी नौकरी लगवा सकती है। इसके लिए हवाला दिया कि उसके मामा डिप्टी रेंजर हैं। उनसे कहकर आपकी लडकी का नौकरी लगवा देगी। इसके एवज में उसे 2 लाख रुपए की डिमांड रख दी। पहले तो सहेली पैसे देने से हिचकती रही लेकिन बार-बारा सिपाही मैडम के उकसाने पर उसके झांसे में आ गई। बेटी की नौकरी के लिए पीड़िता ने पिछले साल 2 जून को एक लाख रुपए नगद और 15 जून को 78 हजार रुपए दिए। इस तरह कुल 1.78 लाख रुपए की रकम पुलिस वाली मैडम को थमा दिया। लेकिन सालभर का समय बीतने के बाद भी न बेटी लगी और न ही पैसे वापस आए। इस बीच पीड़िता और उसके परिवार के दवाब बनाने पर महिला आरक्षक ( पुलिस दुर्ग) मोनिका सोनी उर्फ मोनिका गुप्ता ने एक लाख रुपए का चेक थमा दिया। वो चैक भी बोगस निकला। बैंक में कैश कराने पर बाउंस हो गया। इस पर छावनी थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

वही मामले में आरोपीय महिला आरक्षक का कहना है कि उसका अजय गुप्ता से कोई लेनदेन चल रहा था। मुझे नहीं चल रहा था उसे 160000 रुपए देने थे इसके लिए उसने एक चेक दिया था जो बाद में बाउंस हो गया। उसी को आधार बनाकर उन्होंने कहानी गाड़ी और 420 का मामला दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *