
गोविंदा चौहान । भिलाई । रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने मायके जा रही महिला उठाइगिरी का शिकार हो गई। बदमाश महिला के पर्स से1.25 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के गहने उड़ा ले गए। शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
गुढ़ियारी रायपुर निवासी एकता वर्मा (30वर्ष) ने रिपोर्टर दर्ज कराई कि रविवार शाम करीब 4:30 बजे अपने मायके ग्राम चेटुवा स्थित मायके जाने के लिए निकली। उस दौरान उसकी बेटी भी उसके साथ थी। मोहबा बाजार से टाटीबंध चौक के लिए ऑटो किया और वहां से दूसरे ऑटो में बैठकर कुम्हारी स्टेशन चौक पहुंची, जहां दुकान से मिठाई एवं राखी खरीदकर फिर दूसरे ऑटो से मुरमुंदा तक गई। उसके बाद अपने भाई को बुलाकर बाइक से अपने मायके ग्राम चेटुवा पहुंची। घर पहुंचकर उसने अपने जेवरात वाले बैग को देखा तो उसमें रखा रानीहार, गुलबंद, झुमके, अंगुठी सोने की एवं दो जोड़ी चांदी की पायल गायब थी। कोई अज्ञात चोर द्वारा गुढयारी से चेटुवा के बीच कोई अज्ञात चोर उसके 1 लाख 25 हजार रुपए के सोने-चांदे की गहने चोरी कर ले गए।