
रायपुर । रायपुर के तेलीबांधा थाना पुलिस ने कोपायको क्लब में देर रात छापेमारी की है, जहां चोरी-छिपे पार्टी चल रही थी। पुलिस ने मौके से शराब की कई बोतलें और डीजे समेत सभी तकनीकी उपकरणों को जब्त कर लिया है। क्लब के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्लब में देर रात चोरी-छिपे पार्टी चल रही है। इसके बाद पुलिस ने क्लब में दबिश दी और शराब की बोतलें और डीजे बरामद किए। पुलिस को आशंका है कि क्लब में नशे के सामान सप्लाई की जा रही थी। मामले में जांच जारी है।