
गोविंदा चौहान । दुर्ग । पद्मनापुर थाना पुलिस ने छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी आकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। करीब सप्ताहभर पहले छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र ने उसका वीडियो वायरल कर दिया था, जिससे आहत होकर उसने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी छात्र आकाश सिंह के खिलाफ धारा 108 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि न्यू आदर्श नगर की रहने वाली छात्रा ने 10 अगस्त की सुबह छात्रा की लाश कमरे में फंदे से लटकी मिली। उस दौरान पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की। परिजनों ने बताया कि मृतिका के दोस्त के मोबाइल नंबर पर आकाश सिंह नाम के सहपाठी ने छात्रा का अश्लील वीडियो भेजा था। 8 अगस्त को घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने छात्रा को वीडियो के संबंध में बताया। इस पर छात्रा ने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाले आकाश नाम के लड़के ने उसका वीडियो बना रखा है। आरोपी आकाश उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। इसके बाद छात्रा मानसिक तनाव में आकर स्वयं के दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।