
गोविंदा चौहान । भिलाई l भिलाई के सुभाष नगर के खुर्शीपार इलाके में 15 अगस्त की देर रात अनिल शर्मा की हत्या कर दी गई। उसके सिर पर हमले के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मृतक शराब का आदि था, लेकिन मारपीट करना उसका स्वभाव नहीं था। मृतक के दो बच्चे हैं और पत्नी 10 साल से अलग रहती है। परिजनों ने बताया कि आसपास का माहौल हमेशा खराब रहता है और अवैध शराब बेचने वालों से शराब लेने के दौरान कुछ बहस हुई होगी, जिसके बाद यह घटना हुई होगी।
पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश ने शव की वीडियो ग्राफी और पंचनामा कराया है। पुलिस परिजनों से पुछताछ कर रही है और हत्यारे की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान की जाएगी और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।