
अंकिता जैन l भिलाई. जिले में एक थानेदार मैडम के खौफ की चर्चा पूरे महकमे में जोरों पर है। मैडम का भौकाल इतना है कि साहब भी उनसे जवाब-तलब की हिम्मत दो घूंट पानी पीने के बाद ही कर पाते हैं। ये स्थिति इसलिए नहीं है कि मैडम ने कोई तीस-मार-खां जैसा कोई काम किया हो। अपितु मैडम ने खुद को बड़े अफसर का करीब होने की कहानी अपने समकक्ष, जूनियर और सीनियर तक पहुंचा रही है। थाने में मैडम की तैनाती के बाद दो आकस्मिक घटनाओं ने मैडम के कंधों पर और सितारे टांग दिए। दरअसल चर्चा है कि मैडम थाने में नई पोस्टिंग के कुछ माह बाद ही कप्तान साहब ने उनका थानाबदर का आदेश जारी कर दिया, लेकिन आदेश आदेश के जारी होेने के चंद घंटों में निरस्ती का आदेश बड़े साहब की ओर से जारी हो गया। इससे मैडम की हिम्मत को बड़ना लाजमी था, सो मैडम अपनी जेब भरने में जुट गई। बिना बड़े अफसरों के संज्ञान में अपने दम पर थाना क्षेत्र में सामाजिक अपराधियों के जमावड़े को परमिशन दे डाली। जब इसकी भनक के अधिकारियों को लगी तो मैडम को बिना भनक लगे ही अट्टे पर बैठकर फड़ लगाने वालों को दबोच लिया गया। इसके बाद भी मैडम का बाल बाका नहीं हुआ। मैडम के भौकाल की चर्चा शहरभर में फैल गई, फिर क्या था मैडम डिवीजन के अफसरों तक को पूछने नहीं लगी। सो मैडम का खौफ अफसरों में इतना बैठ गया कि अब उनके जवाब-तलब की हिम्मत जुटने में अफसरों के गले का पानी सूख जाता है।