
गोविंदा चौहान l भिलाई। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मंगल बाजार स्थित आंगनबाड़ी एक में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 13 की पार्षद अंजू सिन्हा और विशिष्ट अतिथि में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन वीडीसी के शिशिर मजूमदार रोजनामचा वेब पोर्टल संपादक गोविंद चौहान विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी भानु प्रताप देशमुख, ईश्वर वर्मा पंकज राठौर सतीश राव सतीश राव संतोष भरने रवि सेन मूलचंद विश्वकर्मा खगेश साहू संतोष साहू समेत आंगनबाड़ी की नंदनी और मानकर मेंम मौजूद थे। बच्चो को मिठाई का भी वितरण किया गया। बच्चो ने देश भक्ति गीत, डांस कर देश को एकता में बांधने का संदेश दिया है।
