
रायपुर l गिरफ्तारतिल्दा नेवरा इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हर्षदीप पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की और एक युवक को पकड़ा। युवक ने अपना नाम हरिशंकर मधुकर (22)बताया और कहा कि वह ताराशिव, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का रहने वाला है।पुलिस ने युवक के पास से 34 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब जब्त की। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वाले को गिरफ्तार किया और शराब जब्त की। यह कार्यवाही अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।