
गोविंदा चौहान l भिलाई। बीएसपी के अंदर एक कर्मचारी सड़क किनारे लगे पोल से टकराया गंभीर रूप से घायल उसे उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। संयंत्र कर्मचारी अपनी द्वितीय पाली की ड्यूटी खत्म कर रात्रि 10 बजे के बाद एक्टिवा वाहन से घर लौट रहा था। कर्मचारी का नाम की रामजीत के रूप में पहचान हुई है। मृतक एसएस शॉप में टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे वाली द्वितीय पाली ड्यूटी करने के बाद रामजीत अपनी एक्टिवा से घर जाने के लिए निकला था। संयंत्र के अंदर से बाहर निकलते समय मुख्य सड़क के बगल में एक सर्विस लेन है। इसी लेन पर एक इन आउट की सूचना देने वाली होर्डिंग लगाई गई है। बगल से आठ फीट चौड़ी सड़क है। उसी सड़क से होते हुए कर्मचारी अपनी एक्टिवा से निकलने के लिए आगे बढ़ा था। तभी पोल से टकरा गया और बुरी तरह जख्मी हो गया। बीएसपी कर्मचारियों का कहना है कि बीएसपी में जबसे बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू की गई है। यहां काफी अफरा-तफरी का माहौल होता है। शिफ्ट छूटते ही अंदर से बाहर जाने और बाहर से अंदर ड्यूटी पर पहुंचने वाले कर्मचारी काफी जल्दबाजी में रहते हैं। इससे वे सेफ्टी और सावधानी का ध्यान कम दे पाते हैं। बीएसपी के सेफ्टी डिपार्टमेंट को भी ध्यान देना चाहिए कि रास्ते पर इस तरह के लगे पोल हटा दे, जिससे आगे कोई अनहोनी घटना ना हो।