
विस्तर
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – यातायात सड़क सुरक्षा को लेकर भोरमदेव ओपन रोवर क्रू एवं मां सिंहवाहिनी ओपन रेंजर टीम कवर्धा (ओपन सीनियर स्काउट गाइड टीम) ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली का आयोजन शहर के सिग्नल चौक में किया गया! कार्यक्रम का नेतृत्व रोवर लीडर विजय कुमार साहू एवं यातायात विभाग के रक्षित निरीक्षक कमलेश सिंह कछवाहा व राजेश गौतम, यातायात प्रशिक्षक अजय चंद्रवंशी के सहयोग से किया गया।
यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभित्र गतिविधियां संचालित कर रही है। ऐसी ही एक पहल भोरमदेव ओपन रोवर क्रू एवं मां सिंहवाहिनी ओपन रेंजर टीम ने यातायात सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पोस्टर, बैनर व नारों जैसे हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और स्टॉप लाइन पर रुकने, के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया!