सुपेला थाना अंतर्गत भिलाई नगर निगम के पीछे एसएलआरएम सेंटर का निर्माण शुरू हो गया है। बीती रात निर्माणाधीन एसएलआरएम सेंटर का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने बताया मामले में चौहान टाउन भिलाई निवासी
अंकुश अग्रवाल ( 31वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक प्रार्थी के मुताबिक नगर निगम भिलाई परिसर के अंदर पीछे के तरफ एसएलआरएम सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे मेरे द्वारा लोहे के एंगल,पाईप, राड, एंगल 50 एमएम के 23, 40एमएम के 26, 35एमएम के 26, राउंड पाईप 63 एमएम के 30, 50 एमएम के 6 , 32एमएम के 04 माल को निगम परिसर के पीछे तरफ रखवाया गया था। उसकी अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए है हजार रुपए है। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है। निर्माण काम करने वाले एजेंसी का कहना है क्या संभव है समान कावड़ का काम करने वाले लोग चोरी कर ले गए होंगे। शिकायत पर पुलिस ने धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
