
विस्तार
गोविंदा चौहान l भिलाई। प्राणघातक हमला करने का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 296, 333,109 बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है।सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि बजरंग चौक रूआबांधा बस्ती निवासी दुर्गेश जोशी के घर में घुसकर पारस मंडल उर्फ बिट्टू धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से चोट पहुचाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पारस मंडल को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया है| आरोपी के खिलाफ थाना में मारपीट समेत अन्य मामलों के तहत 16 अपराध दर्ज है।