अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस ने 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हुई गिरफ्तारी

विस्तार

डेस्क बोर्ड l बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें उन्होंने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों के ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने के लिए जिम्मेदार था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रदेश के रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, बालोद, बलौदाबाजार, अम्बिकापुर व बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा में सोने-चांदी के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों से 33 किग्रा चांदी के जेवर, चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नगदी, चोरी के लिए उपयोग में लाए एक कार, एक बाइक, 6 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टेक्निकल इनपुट के आधार पर संदिग्धों की पहचान के बाद उनके शरीर के टैटू/गोदना निशान से पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह तक पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *