
विस्तार
गोविंदा चौहान l छावनी थाना अंतर्गत युवक के नाम से फर्जी खाता खोलकर महीनेभर में 64 लाख रुपए का लेनदेन करने का मामला सामने आया है। मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी तबरेज खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि वार्ड 25 कैंप-2 मछली मार्केट निवासी मोहम्मद साहिल (22वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक करीब 2 माह पहले कैंप-1 निवासी तबरेज खान ने उसका आधार कार्ड व पेन कार्ड लिया था। उसका कहना था कि वो इन दस्तावजों से एक बैंक खुलवाएगा और एक माह चलाने के बाद वापस कर देगा। कुछ दिन बाद यह बोलकर दस्तावेज लौटा दिए कि उसका खाता कहीं खुल नहीं पा रहा है। जबकि आरोपी ने इस बीच उसकी बिना जानकारी के आधार कार्ड से एक सिम और कोटक बैंक की दुर्ग शाखा में खाता खोल लिया। करीब महीनेभर बाद बैंक से एक कर्मी उसके घर पहुंचे और खाते में लाखों रुपए के लेनदेन की जानकारी दी। तब जाकर उसे नाम पर फर्जी खाता खोले जाने की जानकारी मिली। खाते में जून माह के अंदर 64 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली। इस पर उसे तबरेज खान द्वारा उसकी आईडी के सिम कार्ड और बैंक खाता खोले जाने का अहसास हुआ। इस पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। टीआई ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी तबरेज की घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। साथ मामले में अग्रिम विवेचना शुरू कर दी गई है।