
विस्तार
गोविंदा चौहान l भिलाई-3 थाना अंतर्गत पूर्व सीएम के निवास क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने एक 12वीं के छात्र के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय छात्र पैदल अपने घर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि पुरैना निवासी भोजराज मरकाम (17 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। मरकाम ने बताया कि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पुरैना में 12वीं का छात्र है। गुरुवार को अपने दोस्त जय देवांगन के साथ पदुमनगर स्थित डी-मार्ट में खेल का सामान खरीदने गया था। सामान खरीदने के बाद जय उसे चरोदा स्थित अपने घर ले गया। शाम को उसके घर से पैदल पुरैना स्थित अपने घर जाने के लिए निकला। बाथरूम लगने पर वसुंधरा नगर दक्षिण स्थित पुष्प वाटिका गार्डन में रुक गया। उसी दौरान उसके भाई का कॉल आ गया। रात करीब पौने 8 बजे पुष्प वाटिका गार्डन में अचानक दो अज्ञात लड़के पहुंचे। दोनों के चेहरे पर रूमाल बांधा था। दोनों आरोपी पीछे से आए और आते ही उसके मोबाइल को झपट मारकर छीन लिए। इसके बाद गार्डन के पीछे कच्ची रोड की ओर भाग गए। इस पर शोर मचाकर आरोपियों का पीछा किया। लेकिन तब तक दोनों बदमाश गायब हो गए।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 304(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।