
विस्तार
डेस्क बोर्ड l दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। दिल्ली के दरियागंज के रहने वाले रिजवान अली नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। रिजवान पर तीन लाख रुपये का इनाम था।शुरूआती जांच में पता चला है कि आतंकी रिजवान स्वतंत्रता दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने का प्लान बना रहा था। उसने दिल्ली के कई इलाकों में आईईडी ब्लास्ट की टेस्टिंग भी की थी।रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी है। पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और एनआईए ने गिरफ्तार किया था, लेकिन रिजवान जांच एजेंसियों को चकमा देकर लंबे वक्त से फरार चल रहा था।फिलहाल आतंकी से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी एनआईए ने रिजवान को वॉन्टेड घोषित किया था।