
विस्तार
गोविंदा चौहान नवागढ़ पुलिस ने अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी करन गोस्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी करन गोस्वामी को पहले न्यायालय नवागढ़ में न्यायिक रिमाण्ड के लिए पेश किया गया था, लेकिन जेल वारंट बनने के बाद उसे जिला जेल खोखरा जांजगीर ले जाने के दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर नवागढ़ क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के मामले में शामिल अन्य आरोपियों में भी खलबली मच गई है। पुलिस ने आरोपी करन गोस्वामी को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।