गोविंदा चौहान lभिलाई। काम पर जा रहे बाइक सवार का दो युवकों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवको के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।छावनी पुलिस ने बताया कि न्यू खुर्सीपार निवासी पूरन सिंह 5 अगस्त की रात 8 बजे अपनी बाइक से निवास से मौर्या टॉकिज जाने के लिए निकला था। तीन दर्शन मंदिर के सामने भीड़ होने पर बाइक को पीड़ित तेज रफ्तार कर दिया। हिमांशु नामक युवक पीड़ित के पास आया और जेब में रखे मोबाइल को छीन कर फरार हो गया। घटना को दो युवकों ने अंजाम दिया। मोबाइल कवर में 500 रूपये पड़ा था। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
