गोविंदा चौहान भिलाई। नशा का सामान ले जाते एक युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। रेलवे पुलिस दुर्ग ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुर्ग-भिलाई के मध्य रेलवे लाइन किमी न 864/2ए के पास से 2 नग ट्रॉली बैग के साथ युवक को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम पाटन निवासी प्रेम प्रकाश नेताम होना बताया है। रेलवे पुलिस को संदेह होने पर युवक को रोककर बैग को चेक किया गया। दोनों ट्रॉली बैग से कफ सीरफ़ ब्लू एक्स टी बरामद किया गया। युवक से वैद्य दस्तावेज की डिमांड आरपीएफ ने किया। लेकिन युवक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। उक्त कफ सीरफ के नशीली पदार्थ होने की पुष्टि के लिए ड्रग निरीक्षक दुर्ग को सूचना दी गई। दोनों ट्रॉली बैग से नशीला पदार्थ कुल 508 नग बॉटल कफ सिरप जब्त किया। जिसकी कीमत 91 हजार 440 रुपए की आंकी गई है। आरपीएफ ने युवक को जीआरपी के हवाला किया
