गोविंदा चौहान भिलाई। दो अलग-अलग जगहों पर गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि जामुल थाना क्षेत्र में अटल आवास घासीदास नगर जामुल और नालंदा स्कूल के पास बोरवेल ट्रक के नीचे से गैस सिलेंडर चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत पुलिस में हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन युवकों में सुभाष चौक कैम्प 1 निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, वैशाली नगर गगन दिन सिंह, लक्ष्मी नगर सुपेला मो. दाउद शामिल है। आरोपियों से 1 विभिन्न कंपनियों के गैस सिलेंडर जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय समेत उनकी टीम का अह्म योगदान रहा है।
