विस्तार गोविंदा चौहान| रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी जागेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रार्थी फणेन्द्र यादव से 08 लाख 35 हजार रूपये लेकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई और न ही रकम वापस की।
प्रार्थी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी जागेश्वर यादव ने बड़े-बड़े अधिकारियों से जान पहचान होने का दावा करते हुए नौकरी लगवाने का वादा किया था। प्रार्थी ने आरोपी को 08 लाख 35 हजार रूपये दे दिए, लेकिन आरोपी ने नौकरी नहीं लगवाई और न ही रकम वापस की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. संतोष कुमार सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की पतासाजी करते हुए उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 5,000/- रूपये जप्त की गई है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की है और आगे की जांच जारी है।
