विस्तार गोविंदा चौहान! महादेव सट्टा कारोबार के सरगना सौरभ चंद्राकर, राज गुप्ता, शुभम सोनी, रवि उप्पल समेत कई नामचीन लोग ऑनलाइन महादेव सहा ऐप के पैनल चलाने के आरोप में रडार पर हैं। एसीबी और ईओडब्लू की टीम ने सोमवार को दबिश देकर खुर्सीपार के विश्वजीत राय और अतुल नामक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
इनसे मिली जानकारी के आधार पर टीम ने चंदखुरी निवासी यमन चंद्राकर और ओम प्रकाश चंद्राकर को पकड़ा है, जो सौरभ चंद्राकर के करीबी माने जाते हैं। टीम को उम्मीद है कि इनसे कई अहम जानकारी मिलेगी।

भिलाई-दुर्ग में सैकड़ों युवक इस अवैध कारोबार में शामिल होने की संभावना है, जिनमें से कई के नाम सामने आ चुके हैं। एसीबी और ईओडब्लू की टीम ने पूर्व पार्षद के भाई के घर भी दबिश दी है, जहां कई दस्तावेज खंगाले गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, महादेव सट्टे के सरगना सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने वाले बरातियों पर जल्दी बड़ी कार्रवाई होने वाली है, जिनमें से कई विदेश मंत्रालय से लिस्ट मंगाई जा रही है।