सीजीपीएससी घोटाला: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन की भांजी के घर पर छापेमारी

विस्तार गोविंदा चौहान l छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने सीजीपीएससी घोटाले की जांच तेज कर दी है। सीबीआई की टीम ने रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग और महासमुंद जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की भांजी सुनीता जोशी के मायके महासमुंद जिले के ग्राम हरदी में भी दबिश दी है।

सुनीता जोशी के घर सुबह से सीबीआई की जांच चल रही है। बता दें कि 2023 में सुनीता जोशी का चयन श्रम पदाधिकारी के पद पर हुआ था। इसके पहले वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ थी। सीबीआई की टीम पिथौरा से करीब 6 किलोमीटर दूर सुनीता जोशी के मायके हरदी गांव पहुंचकर सीजीपीएससी घोटाले की जांच कर रही है।

सीबीआई ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी मामले में तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित एफआईआर दर्ज की है। इन पर भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टर, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *