विस्तार गोविंदा चौहान | सीबीआई ने सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलको, पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और धमतरी में कई स्थानों पर दबिश दी है।
सीबीआई ने राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलको के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की है, जहां उन्होंने सीजीपीएससी घोटाले में छानबीन की है। अमृत खलको को पीएससी घोटाले मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद राज्यपाल के सचिव पद से हटा दिया गया था।

इसके अलावा, सीबीआई ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के रायपुर स्थित तीन निवास स्थानों पर दबिश दी है। सोनवानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की है।
बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के दो निवास स्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन आदिमजाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ था, जो विवादित है।
भिलाई में भी पड़ा छापा
दुर्ग जिले में भी PSC घोटाला मामले में CBI की टीम पूर्व गवर्नर सेक्रेटरी अमृत खलखो के निवास तालपुरी ए ब्लॉक सहित कृष्ण टॉकीज रोड में स्थित एक अपार्टमेंट में भी टीम ने दबिश दी है। अमृत खलखो की बेटी नेहा और बेटे निखिल दोनों का एक साथ CGPSC में चयन हुआ था। नेहा 13वीं और निखिल 17वीं रैंक हासिल की थी फिलहाल भिलाई थाना क्षेत्र में तालपुरी के ए ब्लॉक में खलखो परिवार रहता है। टीम अमृत खलखो और परिवार से पूछताछ कर रही है।