बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या

विस्तार डेस्क बोर्ड। यूपी के बांदा के अतर्रा क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक महिला की हत्या के आरोप में बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव के चक्की का पुरवा निवासी फूलचंद वर्मा की बेटी नीतू वर्मा के अवैध संबंध गांव के ही अतुल आरख नामक युवक से थे। फूलचंद की बीवी रजनिया ऊर्फ रजुलिया ने अपनी बेटी नीतू को प्रेमी अतुल आरख के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। एसएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने 30 जुलाई को एक महिला काका शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने तत्काल घटना का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। जिसमें मिले साक्ष्यों के आधार पर बेटी और उसके प्रेमी के हत्यारोपी होने की पुष्टि हुई।
जिसके बाद पुलिस ने आज सोमवार को अतर्रा कस्बे में मृतका की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा और फरार एक अन्य आरोपी ददुआ वर्मा की तलाश तेजी से शुरू की। पूछताछ के दौरान नीतू ने बताया कि उसकी मां रजनिया ने उसे प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया था। जिस पर मां ने उसे खूब पटकार लगाई थी। इससे क्षुब्त होकर उसने प्रेमी अतुल और उसके साथी ददुआ वर्मा के साथ मिलकर अपनी मां रजुलिया की गला दबाकर हत्या कर दी। और पुलिस को भ्रमित करने के लिए शव को गांव के ही एक तालाब में फेंक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *