गोविन्दा चौहान ।भिलाई। शहर के छावनी थाना क्षेत्र में सूने मकान में सेंधमारी हो गई। परिवार के लोग पुरी धाम घूमने गए और इधर घर में चोरी हो गई। घटना 2-3 अगस्त दरमियानी रात की है। 3 अगस्त को पड़ोस की महिला ने घर का दरवाजा और सामान बिखरा हुआ देखा तो चोरी का शक हुआ। महिला ने फोनकर पुरी में परिवार को सूचना दी। सोमवार को परिवार के लोग पुरी से वापस लौटे और छावनी थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार संतोषी पारा कैंप-2 में चोरों ने संजय गुप्ता के सूने मकान को निशाना बनाया। 2 अगस्त को गुप्ता परिवार पुरी घूमने निकले। संजय गुप्ता का साड़ू भाई भी गांव से आया और बाइक इनके घर पर खड़ी कर इनके साथ पुरी गया। 3 अगस्त की सुबह पुरी पहुंचे तो पड़ोस की महिला ने फोन कर बताया कि उनके घर पर चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चुंकि परिवार के लोग पुरी में थे और उनकी वापसी का टिकट 4 अगस्त का था। सोमवार की सुबह परिवार के लोग वापस लौटे और चोरी के सामान का आंकलन किया। सोने-चांदी के जेवर, नगदी, बर्तन और बाइक चुरा ले गए चोर परिवार के सदस्य सोमवार को लोटे तो देखा कि अलमारी खुली है और दीवान भी खुला है। अलमारी से सोने व चांदी के कुछ जेवर, नगदी रकम 30 हजार, दीवान से पीतल के बर्तन और बाहर खड़ी बाइक को चोर चुरा ले गए। यहां तक की घर पर रखा राशन कार्ड, एटीएम, गैस बुक, पेन कार्ड आदि भी चुरा ले गए। चोरों ने सामान निकालने के बाद कुछ खाली पर्स घर के बाहर फेंककर चले गए। यही नहीं अलमारी से कपड़े भी चुरा लिए लेकिन घर से कुछ दूरी फेंककर चले गए। घरवालों ने लौटने के बाद आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को चेक करवाया तो दो संदिग्ध दिखे। दोनों अंधेरे में लोहे का राड जैसा कुछ पकड़कर घर के आसपास देखे गए। घर वालों का कहना है कि चोरी में आसपास के बदमाशों का हाथ हो सकता है। जिस दिन घर से पुरी जाने निकले उसी रात को चोरी हुई। जरूर आसपास के किसी ने चोरों को सूने घर की जानकारी दी होगी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने भी सीसी टीवी फुटेज खंगाला है और फुटेज लेकर गई है। फिलहाल इस मामले में छावनी पुलिस जांच कर रही है।
