गोविन्दा चौहान । भिलाई। लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। वैशाली नगर पुलिस टीआई ममता अली शर्मा ने बताया किउरला बस्ती वार्ड 58 रमेश सिंह सिसोदिया ने शिकायत किया है कि 31 जुलाई को रात में अपने बाइक से अपने घर उरला से अहिवारा काम पर गया था। काम कर 1 अगस्त की सुबह घर वापस आ रहा था। रास्ते में वैशाली नगर कॉलेज के पास अज्ञात ने रास्ता रोककर चाकू की नोक पर बाइक को रोक कर लूटपाट किया। सूचना पर पुलिस ने तीन नाबालिग को पकड़ा है। नाबालिगो ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.
