गोविन्दा चौहान । भिलाई। बलौदाबाजार में हिंसा मामले में पुलिस ने खुर्सीपार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 10 जून को सतनामी समाज के आंदोलन के बाद उपजी हिंसा में युवक शामिल होने का पुलिस पुख्ता सबूत मिला। पुलिस उसी को आधार मानकर युवक को गिरफ्तार किया है। खुर्सीपार निवासी संतोष भारती 25 वर्ष नामक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। जिसका सीसीटीवी और सोशल मीडिया से मिले वीडियो, फोटो के माध्यम से आरोपियों की शिनाख्त पुलिस कर रही है। घटना के बाद बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब तक मामले में 176 को गिरफ्तार कर चुकी है।
