दोस्तों से बहस के बाद युवक ने लगाई फांसी, मरने से पहले बनाए वीडियो में 4 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में एक युवक ने दोस्तों से बहस के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने कदम उठाने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने चार नामजद युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। मृतक का आरोप है कि ये युवक उसके परिजनों को प्रताड़ित कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक मृतक परम तिवारी, निवासी शिकारी रोड, ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को उसकी मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसे उसने आत्महत्या से पहले बनाया था।
वीडियो में परम तिवारी ने बताया कि शाम 7 बजे वह अपने दोस्त के साथ नीचे उतरा, तभी विक्रांत तिवारी नाम का युवक मिला और बातचीत के बहाने उसे आगे ले गया। वहीं विक्रांत तिवारी और कुछ अन्य युवकों के बीच झगड़ा हो गया। परम और उसके दोस्त राजेश ने किसी तरह विक्रांत को बचाकर बाहर निकाला।
इसके बाद रात में विरोधी युवक उसके घर पहुंचे और उसके माता-पिता व भाई से गाली-गलौज करते हुए उस और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने लगे।
वीडियो के अंत में मृतक ने कहा कि उसकी मौत के जिम्मेदार छोटू मिश्रा (महुआपारा निवासी), बुद्धि पंडित, प्रांजल मिश्रा और विक्रांत मिश्रा होंगे।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो को जब्त कर लिया है और नामजद युवकों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल से मिले डिजिटल साक्ष्यों की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *