
• चोरी के फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
• दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
• न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल
दुर्ग । घटना 06/10/2025 की रात 10:00 बजे से 07/10/2025 की सुबह 08:00 बजे के बीच ग्राम हिंगनाडीह के गोदाम में हुई थी। गोदाम में रखे एल्यूमिनियम बिजली वायर के दो कंडक्टर ड्रम बंडलों से अज्ञात चोरों द्वारा वायर काटकर चोरी कर लिया गया था।
चोरी गया सामान—
• ACSR Rabbit कंडक्टर लगभग 2500 मीटर, वजन 535 किग्रा
• ACSR Zebra कंडक्टर लगभग 900 मीटर, वजन 1458 किग्रा
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
जांच के दौरान आरोपियों की तलाश कर दो आरोपियों को पकड़ा गया—
- बिल्लू उर्फ धनेश ठाकुर, उम्र 21 वर्ष, कबीर कुटी के सामने, मुरक्टटा स्कूल के पास, कैंप-2 भिलाई
- फनेन्द्र कुमार साहू उर्फ कृष, उम्र 19 वर्ष, मकान नंबर 257, वार्ड 22, जेपी नगर, श्रवण किराना स्टोर्स के पास, कैंप-2 भिलाई
मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपियों के कब्जे से चोरी का मशरूका जप्त किया गया। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।