गोविन्दा चौहान ।भिलाई। स्कूटी के डिक्की से सोना पार करने वाले को पुलिस ने सात दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि
वैशाली नगर निवासी सागर हिम्मत जरे जेबी आर रिफाईनरी दुकान में सोना गलाने का काम करता है। दुकान से सोना अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर खाना खाने अंसारी बिरयानी सुपेला आया था। दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी कर भीतर गया खाने के बाद 10 मिनट में वापस आया तो स्कूटी गायब मिला। आसपास खोजबीन करने के बाद स्कूटी नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत किया। आरोपी को पकड़ने के लिए एसीसीयू, सुपेला पुलिस की टीम जुटी रही।
पुलिस ने आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फूटेज चेक किया गया। जिसमें 1 बाइक सवार होकर आये 2 रेन कोट पहने युवको के द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना दिखा। पुलिस को सूचना मिली कि वायशेप ओव्हरब्रिज के नीचे नर्सरी के पास 2 युवक आपस में सोने के बटवारे की बात कर रहे है। मौके पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी कर 2 युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम आकाश नगर सिकोलाभाठा निवासीन रेश सोनी और राजीव नगर दुर्ग आनंद सोनी होना बताया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पहचान वाले सागर हिम्मत जरे के पास रखे सोने को चोरी करने की नियत से उसका पीछा कर सुपेला पहुचे थे। मौका मिलने पर स्कूटी व डिक्की में रखा सोना चोरी कर दोनों आपस में बांटना स्वीकार किया। आरोपियों से दो वाहन, सोने के 8 नग बिस्कीट, सोने के टूकड़े कुल वजनी 740 ग्राम जब्त किया। जिसकी कीमत 50 लाख रूपये आंकी गई है। कार्रवाई में एएसपी सुखनंदन राठौर, रिचा मिश्रा, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, एसीसीयू टीआई तपेश्वर नेताम, सुपेला टीआई राजेश मिश्रा समेत सुपेला पुलिस टीम का बड़ा योगदान रहा है।
