गोविन्दा चौहान ।भिलाई। शहर के एक बड़े स्कूल में 5 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया की शहर के एक बड़े उधोगपति की बच्ची के साथ स्कूल के कर्मी ने दुष्कर्म किया। घटना 5 जुलाई की बताई जा रही है। आज घटना को 26 दिन हो गए लेकिन पुलिस की कार्रवाई आज तक नही हो पाई है।
आरोप है कि पीड़िता के परिजनों ने जब पुलिस के उच्चाधिकारियों से फरियाद की तो कार्रवाई की बजाए पुलिस उन्हें मामले को न उठाने का दबाव बनाने लगी। एक तो मासूम के साथ ऐसी कूरर घटना… उपर से सिस्टम की शुरू हो गई हैवानियत। लिहाजा, पीडिता के परिजनों ने मौन साधना मुनासिब समझा।
आया बच्ची ल टॉयलेट करने गई थी। उसे वॉश रुम में छोड़कर वह दूसरे कामों में व्यस्त हो गई। कुछ देर बाद रोते हुए बच्ची वॉश रुम से बाहर आई, तब स्कूल वालों का ध्यान गया। इसी बीच स्कूल की छुट्टी हो गई। स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को उसे लेने आई कार में बिठाकर घर भेज दिया। परिजनों ने जैसा कि कुछ लोगों को
बताया, वह इतनी डरी और सहमी हुई थी कि उस दिन खाना भी नहीं खाया और सो गई। सोकर उठने के बाद मां को इशारे से बताई उसके प्रायवेट पार्ट में तकलीफ हो रही है। बच्ची ने परिजनों को बताया कि स्कूल के अंकल ने मुझे मारा। बच्ची की तकलीफ जब बढ़ने लगी तो
परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास गए। केस समझने के बाद एमडी ने कहा कि किसी महिला रोग विशेषज्ञ के पास जाने केI सलाह दी। परिजन तुरंत पास के ही एक गायनिक के यहां पहुंचे। डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि मासूम के प्रायवेट पार्ट से ब्लीडिंग हुई है और व्हाईट डिस्चार्ज लगा हुआ है। इसके बाद अगले दिन परिजन स्कूल पहुंचे। वहां के प्रिंसिपल ने खुद एफआईआर
दर्ज कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। मगर बाद में घटना से ही इंकार करने लगे। परिजनों का आरोप है कि स्कूल का सीसीटीवी का फूटेज भी नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई का आश्वासन इसलिएदिया गया कि तब तक फूटेज नष्ट करने का टाईम मिल जाए। (साभार एनपीजी)
