गोविन्दा चौहान । भिलाई। धारदार हथियार लेकर वाहन चालको से लूटपाट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 296, 309 (4), आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि आमापारा मोहन नगर दुर्ग निवासी जावेद खान अपनी कार से जा रहा था। तभी तकियापारा अशरफ नगर दुर्ग निवासी दीपक उर्फ दीपू साहू कार को रोककर गाली गलौज किया। धारदार चाकू दिखाकर जेब से 2200 रुपए, पेन, आधार कार्ड लेकर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही पर धारदार हथियार समेत सामान बरामद किया है। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
