गोविन्दा चौहान ।
भिलाई। मोबाइल दुकान का ग्रील तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि अंकित साव का बांके बिहारी मोबाइल दुकान आकाश गंगा सुपेला में है। 29 जुलाई की रात अपनी दुकान बंद कर अपने रूम पर चला गया। सुबह दुकान खोलने आकाशगंगा पहुचा तो गल्ले में रखे 39 हजार रुपए नगद गायब मिला। संचालक दुकान के छत ऊपर जाकर देखा तो ग्रील का कुन्डी कटा हुआ था।
